देहरादून, अगस्त 25 -- उत्तराखंड की राजनीति में भाजपा के भीतर उठापटक फिर सार्वजनिक हो गई है। प्रदेश के दो पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और तीरथ सिंह रावत ने अलग-अलग अंदाज में मोर्चा खोलकर पार्टी की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। दरअसल, दिल्ली में हालिया हुई उत्तराखंड भाजपा की बैठक से खबर आई कि त्रिवेंद्र नाराज होकर निकल गए। फिर उन्होंने दो पूर्व मुख्यमंत्रियों रमेश पोखरियाल निशंक और विजय बहुगुणा से मुलाकात की। इस मुलाकात को उन्होंने सामान्य बताया, लेकिन राजनीतिक गलियारों में इसे अहम घटनाक्रम बताया जा रहा है। दूसरी ओर तीरथ सिंह रावत ने बयान दिया है कि उत्तराखंड बनने के बाद भी भ्रष्टाचार उसी रफ्तार में जारी है। राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि दोनों नेताओं की नाराज़गी सिर्फ व्यक्तिगत नहीं बल्कि संगठनात्मक भी है। भाजपा के लिए ये घटनाक्रम और...