देहरादून, दिसम्बर 30 -- उत्तराखंड भाजपा अध्यक्ष महेंद्र भट्ट से फोन पर अभद्रता और उन्हें जान से मारने की धमकी देने के मामले में देहरादून पुलिस ने आरोपी की पहचान कर ली है। आरोपी युवक पिथौरागढ़ का रहने वाला है। वह वर्तमान में कर्नाटक के एक होटल में नौकरी कर रहा है। पुलिस की सख्ती के बाद आरोपी ने वीडियो जारी कर अपनी हरकत के लिए माफी मांगी है। जानकारी के अनुसार, रविवार को एक अज्ञात नंबर से भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के निजी मोबाइल पर कॉल आई थी। फोन करने वाले ने उनके साथ गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। भट्ट के समझाने का प्रयास करने पर भी आरोपी का व्यवहार उग्र बना रहा। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए महेंद्र भट्ट ने इसे अपनी राजनीतिक छवि धूमिल करने की साजिश और जान का खतरा बताते हुए पुलिस को शिकायत दी थी। यह भी पढ़ें- उत्तराख...