बरेली, जून 7 -- बच्ची के साथ दरिंदगी के आरोपी को पुलिस ने जब मुठभेड़ के दौरान पकड़ा तो वह उत्तराखंड भागने की फिराक में था। पुलिस ने मेडिकल कराकर उसे कोर्ट में पेश किया, जहां से जेल भेज दिया गया। दो समुदायों के बीच का मामला होने की वजह से गांव में पुलिस तैनात है। देवरनिया के गांव में गुरुवार को गांव में ही रहने वाला समुदाय विशेष का आरोपी अकील पांच साल की बच्ची को चीज दिलाने के बहाने स्कूल में ले गया और टॉयलेट में उससे रेप किया। इस मामले में रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस की दो टीमें उसकी तलाश में लगी थीं। देर रात पुलिस को सूचना मिली कि अकील रोहली गांव के पास मौजूद है और उत्तराखंड भागने की फिराक में है। इस पर पुलिस टीमों ने घेराबंदी कर मुठभेड़ के दौरान उसे दबोच लिया। मुठभेड़ में उसके दोनों पैरों में गोली लगी है। उपचार के बाद पुलिस ने शुक्रव...