रुडकी, फरवरी 20 -- उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाएं शुक्रवार से शुरू हो रही हैं। इसके लिए शिक्षा विभाग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। परीक्षा के लिए इंटरमीडिएट के 23,659 छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं। पहले दिन इंटरमीडिएट का पहला पेपर हिंदी का है। जिले में 15 फरवरी से सीबीएसई बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो गई थीं। इस बार बोर्ड परीक्षा के लिए जिले में 126 केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा के लिए 22,086 संस्थागत और 1573 छात्र-छात्राएं व्यक्तिगत हैं। हालांकि, जिले में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के 48,033 छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं। बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाएं एवं प्रश्न-पत्र केंद्रों पर पहुंच चुके हैं। पेपर सुबह दस बजे शुरू होगा। परीक्षा केंद्र पर छात्रों को आधा घंटे पहले पहुंचाना होगा। छात्र प्रवेश-पत्र के अलावा कोई अन्य कागज साथ नहीं लाना है। मुख्य शिक्षा अधिकारी ...