रामनगर, सितम्बर 8 -- रामनगर। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की ऑनलाइन परीक्षा आवेदन भरने की तिथि को बढ़ा दिया है। 16 सितंबर तक परीक्षा आवेदनों को भरा जा सकेगा। सोमवार को बोर्ड के सचिव विनोद प्रसाद सिमल्टी ने प्रदेश के सभी मुख्य शिक्षा अधिकारियों को भेजे पत्र में कहा है कि साल 2026 के संस्थागत व व्यक्तिगत परीक्षा आवेदन पत्र ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से 22 अगस्त की सुबह 10 बजे से 10 सितंबर की मध्य रात्रि तक खोला गया था। संबंधित विद्यालयों ने कक्षा नौ और 11वीं के विद्यार्थियों का परिषदीय पंजीकरण डाटा पूर्व में संशोधित नहीं किया। इसी को देखते हुए हाईस्कूल व इंटरमीडिएट संस्थागत व व्यक्तिगत परीक्षा आवेदन पत्र ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से भरे जाने की तिथि 16 सितंबर तक की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...