रामनगर, जून 26 -- रामनगर। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाफल सुधार परीक्षा जुलाई में कराएगा। हाईस्कूल में दो विषय और इंटरमीडिएट में एक विषय में अनुत्तीर्ण छात्र-छात्राएं ही सुधार परीक्षाएं दे सकेंगे। गुरुवार को उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद के सचिव विनोद प्रसाद सिमल्टी ने बताया कि बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाफल सुधार परीक्षा के लिए विद्यार्थियों ने मई में स्कूल स्तर से आवेदन किया था। बताया कि आवेदन के आधार पर शिक्षा बोर्ड ने हाईस्कूल में 8405 व इंटरमीडिएट में 10711 विद्यार्थियों को परीक्षाफल सुधार परीक्षा देने के लिए पंजीकृत किया हैं। उन्होंने बताया कि परीक्षा जुलाई में ही कराई जाएगी। इसके लिए जल्द ही परीक्षा तिथि भी घोषणा की जाएगी। बताया कि सितंबर में परीक्षाफल सुधार परीक्षा का रिजल्ट में ...