हल्द्वानी, सितम्बर 2 -- हल्द्वानी। उत्तराखंड बोर्ड के 19 हजार छात्रों का रिजल्ट शिक्षकों के कार्य बहिष्कार के कारण अटक गया है। राजकीय शिक्षक संघ से जुड़े शिक्षकों की चॉकडाउन हड़ताल ने उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन कार्य को पूरी तरह ठप कर दिया। प्रदेश में देहरादून और हल्द्वानी में स्थापित मूल्यांकन केंद्रों पर 33 हजार उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 18 से 22 अगस्त तक होना निर्धारित था। हड़ताल के चलते यह कार्य बीच में ही रुक गया। देहरादून में जीजीआईसी राजपुर रोड और हल्द्वानी में एमबी इंटर कॉलेज को मूल्यांकन केंद्र बनाया गया था। इन केंद्रों पर करीब 600 शिक्षकों को मूल्यांकन के लिए नियुक्त किया गया था लेकिन शिक्षक संघ की मांगों को लेकर चल रही हड़ताल ने प्रक्रिया को बाधित कर दिया। बोर्ड अफसरों के मुताबिक 19 हजार 106 छात्रों की करीब 33 हजार उत्तर...