रुद्रपुर, अप्रैल 21 -- दिनेशपुर, संवाददाता। बालिका इंटर कॉलेज के इंटर बोर्ड परीक्षा में प्रदेश के मेरिट सूची में 22 वां स्थान प्राप्त करने वाले सोनाली पुत्री सुखदेव तालुकदार का स्कूल परिसर में स्वागत कर सम्मानित किया गया। सोनाली ने बिना ट्यूशन पड़े अपनी मेहनत के बल पर खटोला ग्राम सभा का नाम भी रोशन किया। सोनाली के पिता मजदूरी करते हैं जबकि माता गृहणी हैं। सोनाली ने आगे कानून की पढ़ाई कर जज बनने की इच्छा जताई है। इंटर कॉलेज परिसर में प्रभारी प्रधानाचार्य हंशी जोशी की अध्यक्षता में आयोजित स्वागत सम्मान समारोह में इंटर के छात्रा सोनाली के साथ-साथ हाईस्कूल में विद्यालय टापर प्राची पुत्री महेन्द्रपाल को पुरस्कृत कर सम्मानित किया। वार्ड चार सभासद सविता बैरागी समेत स्कूल के प्रभारी प्रधानाचार्य हंशी जोशी ने पुरस्कृत कर सम्मानित किया। स्कूल के तम...