रामनगर, फरवरी 20 -- रामनगर। संवाददाता उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की ओर से आयोजित हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं आज से शुरू हो रही हैं। बोर्ड अधिकारियों ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है। छात्र-छात्राएं 1245 परीक्षा केंद्रों पर सुबह दस बजे से एक बजे तक परीक्षाएं देंगे। गुरुवार को बोर्ड के अपर सचिव बृजमोहन रावत ने बताया कि हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 21 फरवरी से 11 मार्च तक कराई जाएगी। इसके लिए हाईस्कूल में 113688 व इंटरमीडिएट में 109699 विद्यार्थी पंजीकृत किए गए हैं। दोनों ही कक्षाओं में 223387 विद्यार्थी परीक्षा में बैठेंगे। परीक्षा के लिए 1245 केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें 49 एकल, 1196 मिश्रित केंद्र बनाए हैं और इन्हीं में 165 संवदेनशील और पांच अतिसंवेदनशील परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। बताया कि शुक्रवार को इंटरमीडिएट की हिंदी व ...