बिजनौर, जून 26 -- उत्तराखंड बॉर्डर से सेट गांव में अब विकास की बयार बहेगी। जिला प्रशासन ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है। डीएम के आदेश पर बॉर्डर के 12 गांव को मॉडल गांव के रूप में विकसित किया जाएगा। एसडीएम ने तहसील के अधिकारियों की मीटिंग लेकर इन गांव में होने वाले विकास को लेकर दिशा निर्देश दिए हैं। बृहस्पतिवार को तहसील के सभागार में एसडीएम रितु रानी ने उत्तराखंड बॉर्डर से सटे 12 गांव के विकास को लेकर अधीनस्थ अधिकारियों की मीटिंग बुलाई। एसडीएम रितु रानी ने राजस्व विभाग से इन गांव के रिकॉर्ड को तलब किया है। अधिकारियों को निर्देशित किया कि इन गांव में मौके पर पहुंच कर होने वाले विकास कार्यों की बारीकी से जांच की जाए। इन गांव में होने वाले विकास की मॉनिटरिंग डीएम जसजीत कौर करेंगी। गांव में स्वच्छ पेयजल, आंगनबाड़ी केंद्र, खेल मैदान, राशन की दुका...