बरेली, मई 6 -- बरेली। अवैध खनन के खिलाफ प्रशासन मुहिम चला रहा है। उत्तराखंड से बगैर दस्तावेज के बड़ी तादाद में बरेली में गिट्टी और बजरपुर आता है। रेत के गाड़ियां भी बरेली आती हैं। सोमवार देर रात करीब 12 बजे एसडीएम बहेड़ी रत्निका श्रीवास्तव की अगुवाई में उत्तराखंड बॉर्डर की सिरसा चौकी पर अवैध खनन की गाड़ियां पकड़ने के लिए खास ऑपरेशन चलाया गया। खान अधिकारी मनीष कुमार और पुलिस अधिकारियों के साथ एसडीएम ने सात गाडि़यों को पकड़कर सीज कर दिया। खनन के दस्तावेज डंपर चालकों के पास नहीं थे। इस मौके पर सीओ बहेड़ी, एआरटीओ के साथ चौकी प्रभारी और सिपाही भी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...