देहरादून, अक्टूबर 27 -- उत्तराखण्ड में बाहर से आने वाहनों से ग्रीन सेस लिया जाएगा। दिसंबर महीने से इसकी शुरूआत की जाएगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य गठन के 25 साल पूरे होने के मौके पर इसे पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम करार दिया है। कहा कि ग्रीन सेस से होने वाली आमदनी को वायु प्रदूषण नियंत्रण, हरित अवसंरचना और स्मार्ट ट्रैफिक प्रबंधन पर खर्च किया जाएगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखण्ड के 25 वर्ष पूरे होने पर यह हमारी प्रतिबद्धता है कि हम राज्य को स्वच्छ, हरित और प्रदूषण-मुक्त बनाएं। ग्रीन सेस से प्राप्त राजस्व का उपयोग वायु गुणवत्ता सुधार, हरित अवसंरचना और स्मार्ट यातायात प्रबंधन में किया जाएगा। राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सदस्य सचिव डॉ. पराग मधुकर धकाते ने बताया कि बोर्ड के अध्ययन के अनुसार द...