नैनीताल, मई 15 -- नैनीताल, संवाददाता। बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने उत्तराखंड बार काउंसिल का कार्यकाल पुनः बढ़ा दिया है। राकेश गुप्ता उत्तराखंड बार काउंसिल के अध्यक्ष मनोनीत किए गए हैं। इसके साथ ही अन्य समितियों का भी गठन किया गया है। अब तक डॉ. महेंद्र पाल सिंह उत्तराखंड बार काउंसिल के अध्यक्ष थे, उनका कार्यकाल समाप्त हो गया है। बार काउंसिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष मनन कुमार मिश्रा की ओर से 10 मई को जारी आदेश के अनुसार, अधिवक्ता अधिनियम, 1961 के तहत प्रदत्त शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए व बार काउंसिल ऑफ इंडिया सत्यापन नियम, 2015 के नियम 32 के अनुपालन में उत्तराखंड बार काउंसिल के प्रभावी कामकाज और प्रशासन के लिए विभिन्न समितियों का गठन किया गया है। इसके तहत राकेश गुप्ता को उत्तराखंड बार काउंसिल का अध्यक्ष बनाया गया है। जबकि कुलदीप सिंह को उपाध्यक्ष ...