काशीपुर, नवम्बर 29 -- काशीपुर, संवाददाता। बार एसोसिएशन के संस्थापक प्रथम अध्यक्ष व भारत रत्न पं. गोविंद बल्लभ पंत की स्मृति में 22 वां उत्तराखंड बार एसोसिएशन क्रिकेट चैंपियनिशप 21 दिसंबर से शुरू होगी। काशीपुर बार एसोसिएशन सभागार में शनिवार को बार अध्यक्ष अवधेश चौबे ने प्रेसवार्ता की। उन्होंने बताया कि एसोसिएशन के संस्थापक प्रथम अध्यक्ष व भारत रत्न पं. गोविंद बल्लभ पंत की स्मृति में क्रिकेट चैंपियनिशप का आयोजन होगा। यह टूर्नामेंट 21 से 31 दिसंबर के मध्य खेला जाएगा। इसमें राज्य के अधिवक्ताओं की 58 टीम प्रतिभाग करेंगी। टूर्नामेंट का शुभारंभ मोहल्ला कटोराताल स्थित छावनी क्रिकेट खेल मैदान में हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश गुहानाथन नरेंदर करेंगे। फाइनल मुकाबला 31 दिसंबर को शेमफोर्ड एकेडमी में खेला जाएगा। एक स्मारिका न्याय पथ जिसके मुख्य संपादक अध...