रुद्रपुर, अगस्त 29 -- रुद्रपुर, संवाददाता। कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व दर्जाधारी डॉ. गणेश उपाध्याय ने एक बयान में कहा है कि उत्तराखंड सरकार की अकर्मण्यता के चलते राजकीय शिक्षक संघ की हड़ताल चार दिनों से चल रही है। इसका खामियाजा नौनिहालों को भुगतना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार की गलत नीतियों के कारण शिक्षक-कर्मचारियों में रोष व्याप्त है। उत्तराखंड हड़ताली प्रदेश बनता जा रहा है। उन्होंने कहा कि आखिर सरकार राजकीय शिक्षा संघ की बात को क्यों नहीं सुनती है। विगत 8 सालों से सरकार प्रवक्ता, प्रधानाध्यापक और प्रधानाचार्य की पदोन्नति नहीं कर पा रही है। इस बीच सैकड़ों शिक्षकों को पदोन्नति से वंचित कर दिया गया है और वो अब रिटायर भी हो गए हैं। उन्होंने कहा कि आज उत्तराखंड के राजकीय इंटर कॉलेज में 1300 से अधिक पद केवल प्रधानाचार्यों के ख...