रिषिकेष, अक्टूबर 13 -- डोईवाला की उपजिलाधिकारी अपर्णा ढौंडियाल ने कहा कि उत्तराखंड प्राकृतिक आपदाओं के लिहाज से संवेदनशील है। आपदा में हमारी तैयारी ही तय करती है कि नुकसान कितना होगा। समय पर निर्णय और सही कदम जीवन बचाते हैं। सोमवार को यह बातें उन्होंने डोईवाला स्थित ब्लॉक सभागार में डॉ. आरएस टोलिया उत्तराखंड प्रशासन अकादमी की ओर से आयोजित आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण कार्यक्रम में कहीं। प्रशिक्षण कार्यक्रम में ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को आपदा के प्रकार, प्रारंभिक चेतावनी, सुरक्षित निकासी, राहत सामग्री वितरण, संचार व्यवस्था और विभागीय समन्वय आदि सिखाया गया। कार्यक्रम का संचालन उत्तराखंड प्रशासन अकादमी की कार्यक्रम निदेशक मंजू पांडे ने किया। विकासखंड अधिकारी सोनम गुप्ता ने कहा कि आपदा प्रबंधन केवल प्रशासन का कार्य नहीं है। पंचायत प्रतिनिधि, स्थानी...