देहरादून, दिसम्बर 2 -- उत्तराखंड पेपर लीक प्रकरण में सीबीआई ने देहरादून में बॉबी पंवार से करीब नौ घंटे पूछताछ की। बॉबी सुबह 11:30 बजे सीबीआई दफ्तर पहुंचे जहां रात 8:35 बजे तक उनसे पूछताछ जारी थी। उनके मोबाइल फोन की भी जांच की गई। पंवार उत्तराखंड स्वाभिमान मोर्चा के अध्यक्ष हैं और वही शख्स है, जिनकी सोशल मीडिया पोस्ट से बवाल मचा था। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की गत 21 सितंबर को हुई स्नातक स्तरीय परीक्षा में कुछ ही घंटे बाद प्रश्नपत्र के पन्ने सोशल मीडिया पर वायरल हो गए थे। बॉबी पर पेपर लीक होने की जानकारी सोशल मीडिया पर वायरल करने का आरोप है। मामले की जांच में अब तक सामने आया है कि मुख्य आरोपी खालिद मलिक ने हरिद्वार में जट बहादरपुर स्थित परीक्षा केंद्र से मोबाइल पर पेपर के फोटो खींच अपनी बहन साबिया को भेजे थे। साबिया ने इन्हें असिस्टे...