अंकित कुमार चौधरी। देहरादून, जून 24 -- उत्तराखंड अपनी पुलिस को नई पहचान देने जा रहा है। पुलिस कर्मचारी जल्द आईएसओ सर्टिफिकेशन के साथ नजर आएंगे। इस योजना के तहत ट्रायल के तौर पर पुलिस की ट्रैफिक, फायर और मानव तस्करी निरोधक इकाई (एएचटीयू) के जवानों को प्रशिक्षित किया जाएगा। पुलिस को यह प्रशिक्षण देगा ब्रिटिश स्टैंडर्ड्स इंस्टीट्यूशन (बीएसआई), जो आईएसओ सर्टिफिकेशन के लिए विख्यात संस्था है, ताकि पुलिस की हर कार्रवाई में प्रोफेशनलिज्म और मानवीय संवेदना नजर आए। उत्तराखंड में इस बदलाव की शुरुआत पर्यटकों और आम नागरिकों को बेहतर पुलिस सेवाएं देने के उद्देश्य से की जा रही है।दावा: आईएसओ सर्टिफिकेशन होगा गारंटी आईएसओ सर्टिफिकेशन एक गारंटी होगी कि पुलिस की हर सेवा, चाहे वो यातायात प्रबंधन हो, आपातकालीन फायर रेस्क्यू हो या मानव तस्करी के खिलाफ जंग, वो...