नई दिल्ली, मार्च 16 -- उत्तराखंड पुलिस की महिला दरोगा से दुष्कर्म और यौन उत्पीड़न का वीडियो बनाकर लीककर ब्लैकमेल करने के मामले में आरोपी सिपाही के खिलाफ साक्ष्य जुटा रही है। आरोपी सिपाही अभी तक न तो गिरफ्तार हुआ है और न विभागीय स्तर पर कोई कार्रवाई हुई है। मामले में महिला दरोगा की ओर से पटेलनगर कोतवाली में सिपाही असलम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। पीड़िता और आरोपी सिपाही पिछले काफी समय से एक ही कार्यालय में तैनात थे। महिला दरोगा का आरोप था कि असलम ने उसे ब्लैकमेल कर दुष्कर्म किया। उधर, एसएसपी ने पुलिस अधीक्षक देहात (विकासनगर) रेनू लोहानी के पर्यवेक्षण में जांच टीम गठित की है। लोहानी ने बताया कि मामले में जांच शुरू हो गई है। पुलिस लोकेशन पर जाकर डाटा जुटा रही है। उन्होंने बताया कि डाटा कलेक्शन के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। इधर, ...