रुद्रपुर, फरवरी 16 -- रुद्रपुर, संवाददाता। 100 स्कॉच पुरस्कार समारोह में उत्तराखंड पशुपालन विभाग को एक प्रमुख सम्मान मिला है। इस अवसर पर इंडिया हैबिटेट सेंटर नई दिल्ली में 15 फरवरी को आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में उत्तराखंड के पशुपालन विभाग को सेक्स्ड सॉर्टेड सीमेन स्ट्रॉ के माध्यम से पशु प्रजनन तकनीक के सफल कार्यान्वयन के लिए पुरस्कृत किया गया। यह तकनीक एसटी जेनेटिक्स, यूएसए से आयात की गई है और इसके जरिए पशु प्रजनन में सुधार किया जा रहा है। जिससे जंतुओं की प्रजनन क्षमता में वृद्धि हो रही है और इससे स्थानीय पशुपालकों को भी लाभ हो रहा है। पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक एवं मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. आशुतोष जोशी ने बताया कि पुरस्कार प्राप्त करने पर उत्तराखंड पशुपालन विभाग के अधिकारियों ने इस तकनीक के महत्व और भविष्य में इसे और विकसित कर...