देहरादून, जून 4 -- उत्तराखंड में तीन दिन अभी बारिश के आसार हैं। इसके बाद सात जून से प्रदेश में बारिश का दौर थमेगा और तापमान बढ़ेगा। मौसम विभाग ने इसको लेकर पूर्वानुमान जारी किया है। उधर,दस से पंद्रह जून के बीच प्रदेश में मानसून की दस्तक की उम्मीद है। मौसम निदेशक डॉ.बिक्रम सिंह ने बताया कि चार जून को उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश,मैदानी जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना है। मौसम विभाग की मानें तो पांच जून को उत्तरकाशी,चमोली,रुद्रप्रयाग,बागेश्वर एवं पिथौरागढ़ जनपदों के कुछ स्थानों और देहरादून,टिहरी,पौड़ी,अल्मोड़ा,नैनीताल एवं चम्पावत जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश के आसार हैं। अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहेगा। छह जून को उत्तरकाशी,चमोली,रुद्रप्रयाग,बागेश्वर एवं पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं हल्की से...