देहरादून, सितम्बर 1 -- भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) का अनुमान है कि देश के विभिन्न हिस्सों में सितंबर में भी सामान्य से अधिक बारिश होगी। इस मानसून में देश के कई हिस्सों में भारी बारिश की वजह से आपदाएं आ चुकी हैं। इस बीच, विभाग ने खराब मौसम को लेकर खासतौर पर उत्तराखंड के लिए चेतावनी जारी की है।लैंडस्लाइड और बाढ़ का खतरा आईएमडी के अनुसार, सितंबर महीने में मासिक औसत वर्षा 167.9 मिलीमीटर के दीर्घकालिक औसत के 109 प्रतिशत से अधिक होगी। विभाग का कहना है कि अधिकांश क्षेत्रों में सामान्य से अधिक वर्षा होगी, लेकिन पूर्वोत्तर और पूर्वी राज्यों के कुछ हिस्सों, दक्षिणी प्रायद्वीपीय भारत के सुदूर क्षेत्रों तथा उत्तर-पश्चिम भारत के कुछ क्षेत्रों में सामान्य से कम बारिश हो सकती है। विभाग के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने चेतावनी दी कि भारी वर्षा से ...