देहरादून, सितम्बर 30 -- राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) से मंगलवार को राजभवन में मंत्री सपताल महाराज ने मुलाकात कर पर्यटन से जुड़ी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पर्यटन विभाग आयुर्वेद भोजन थाली को तैयार कर रहा है, जो राज्य के पर्यटन को विशिष्ट पहचान दिलाएगी। राजभवन में हुई मुलाकात में राज्यपाल और मंत्री सतपाल महाराज के बीच राज्य से जुड़े विभिन्न समसामयिक विषयों पर चर्चा हुई। विशेष रूप से उत्तराखंड की परंपराओं, पर्यटन और आयुर्वेद से संबंधित मुद्दों सतपाल महाराज ने जानकारी दी। मंत्री ने बताया कि उत्तराखंड की विशिष्ट खानपान संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए पर्यटन विभाग आयुर्वेद भोजन थाली की संकल्पना पर कार्य कर रहा है। यह थाली उत्तराखंड के पारंपरिक और औषधीय महत्व वाले व्यंजनों को शामिल कर तैयार की जाएगी। साथ ही उत्तराखंड...