वार्ता, अगस्त 1 -- उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के रिजल्ट घोषित हो चुके हैं। चमोली जिले में 26 जिला पंचायत सदस्य पदों की निर्वाचन प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद अपर जिला अधिकारी विवेक प्रकाश ने निर्वाचित प्रत्याशियों को कलक्ट्रेट में प्रमाण पत्र प्रदान किए। जिले में सबसे बड़ी जीत मालसी वार्ड से कामेश्वरी देवी की रही। उन्होंने 1844 वोटों से जीत दर्ज की। वहीं, सबसे छोटी जीत थिरपाक वार्ड से सरोजनी देवी की रही। उन्होंने सिर्फ 5 वोटों से जीत हासिल की। जनपद चमोली में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना पूर्ण हो चुकी है। जिला निर्वाचन अधिकारी डाक्टर संदीप तिवारी ने शुक्रवार को कहा कि‌ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुए। जिला पंचायत सदस्य के ढाक वार्ड पर आयुषी ने 3032 मत प्राप्त कर आशा देवी को 1243 मतों से हराया। उर्गम वार...