नई दिल्ली, अगस्त 3 -- जिला पंचायत अध्यक्ष पदों के लिए अनंतिम आरक्षण सूची जारी होते ही प्रदेश में पंचायत की राजनीति के समीकरण तेजी से बदले हैं। भाजपा के कई दिग्गज नेता और उनके परिवार के सदस्य नए आरक्षण प्रावधानों के चलते अध्यक्ष पद की दौड़ से बाहर हो गए हैं। कांग्रेस के नेताओं को भी झटका लगा है। दावेदारों के भीतर असंतोष की स्थिति है। समय कम देख सियासी दल स्थानीय समीकरणों के अनुसार नए चेहरों की तलाश में भी जुट गए हैं। हालांकि सरकार ने अनंतिम आरक्षण पर आपत्तियां और सुनवाई का मौका दिया है। उम्मीद की जा रही है कि किसी सीट पर आरक्षण संशोधित भी हो सकता है। छह अगस्त को अंतिम आरक्षण जारी हो जाएगा।चुफाल,बोहरा को झटका,कुंजवाल परिवार को राहत जिला पंचायत अध्यक्ष पदों के लिए अनंतिम आरक्षण सूची जारी होते ही कुमाऊं में भी सियासी समीकरण तेजी से बदले हैं। ...