हल्द्वानी, नवम्बर 7 -- हल्द्वानी, मुख्य संवाददाता पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री व स्थानीय सांसद अजय भट्ट ने प्रदेशवासियों को राज्य स्थापना दिवस की बधाई दी है। उन्होंने शहीदों और राज्य आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले सभी वीर आंदोलनकारियों को नमन किया। कहा कि राज्य के गठन के 25 वर्षों में उत्तराखंड ने विकास की नई ऊंचाइयों को छुआ है। सांसद भट्ट ने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने सड़क, बिजली, पानी, चिकित्सा, कृषि, बागवानी, पर्यटन और इंफ्रास्ट्रक्चर सहित अनेक क्षेत्रों में लाखों-करोड़ों रुपये की योजनाओं को सफलतापूर्वक धरातल पर उतारा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में रेलवे के विकास में अभूतपूर्व कार्य हुए हैं। जमरानी बांध, एम्स जैसे संस्थान राज्य में खुले, जल जीवन मिशन से हर घर तक पानी पहुंचाया गया। ऑलवेदर रोड,...