देहरादून, सितम्बर 16 -- उत्तराखंड में संस्कृति शिक्षा के उत्थान और विकास के लिए विभिन्न योजनाओं के प्रस्ताव केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय नई दिल्ली को सौंपे। मंगलवार को संस्कृत शिक्षा सचिव दीपक कुमार की अगुवाई ने अधिकारियों ने दिल्ली स्थित विश्वविद्यालय के मुख्यालय में बैठक में हिस्सा लिया। इस बैठक में उत्तराखण्ड संस्कृत विश्वविद्यालय, उत्तराखण्ड संस्कृत अकादमी और संस्कृत बोर्ड के अधिकारियों ने हिस्सा लिया। संस्कृत शिक्षा सचिव दीपक कुमार ने उत्तराखण्ड के संस्कृत विद्यालयों, महाविद्यालयों के लिए पुस्तकें, शिक्षक, छात्रवृत्ति, छात्रावासीय व्यवस्था, विश्व संस्कृत सम्मेलन, संस्कृत ग्रामों के विस्तार, वोकेशनल कार्यशाला, अष्टादशी योजना, शिक्षक कौशल विकास कार्यशाला पर अनुदान का प्रस्ताव रखा। बैठक में निदेशक योजना प्रो. मधुकर भट्ट, दिव्यांशी, उत...