देहरादून, जुलाई 3 -- महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज के हिमाद्री आइस रिंक में हुई राष्ट्रीय आइस स्केटिंग प्रतियोगिता में उत्तराखंड ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दो स्वर्ण समेत नौ पदक जीते। गुरुवार को आइस स्केटिंग एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड ने उत्तरांचल प्रेस क्लब में आयोजित कार्यक्रम में पदक विजेताओं का सम्मान किया। इस दौरान हुई पत्रकारवार्ता में एसोसिएशन के अध्यक्ष शिव पैन्यूली ने बताया कि 25 से 30 जून तक प्रतियोगिता हुई। इसमें 19 राज्यों के 500 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। इनमें उत्तराखंड के 23 खिलाड़ी शामिल थे। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड में पहली बार आइस स्केटिंग की राष्ट्रीय स्पर्धा हुई, उत्तराखंड ने इसकी बेहतर मेजबानी की। उत्तराखंड के लिए आदर्श सिंह रावत ने इंटरमीडिएट नोविस में स्वर्ण, अमिताभ सिंह ने स्टारलेट कैटेगरी में स्वर्ण, आयुष जगूड़ी न...