रुद्रपुर, जुलाई 14 -- रुद्रपुर, संवाददाता। कृषि एवं जिला प्रभारी मंत्री गणेश जोशी ने सोमवार को जिला सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक कर 19 जुलाई को रुद्रपुर के मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित होने वाले उत्तराखंड निवेश उत्सव की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को आयोजन को दिव्य एवं भव्य बनाने के निर्देश दिए। मंत्री जोशी ने कहा कि कार्यक्रम में पंडाल, साउंड सिस्टम, बिजली व्यवस्था दुरुस्त रखी जाए। वीवीआईपी, वीआईपी और प्रेस प्रतिनिधियों के लिए अलग-अलग बैठने की सुविधाएं एवं गैलरी का निर्माण किया जाए। कार्यक्रम स्थल पर चिकित्सा स्टॉल, पेयजल, मोबाइल शौचालय और साफ-सफाई की व्यवस्था भी पुख्ता रखने के निर्देश दिएए। उन्होंने बताया कि उत्तराखण्ड में औद्योगिक विकास के तहत तीसरे चरण में 1 लाख करोड़ रुपये की ग्राउंडिंग पूरी हो चुकी ...