मुजफ्फर नगर, मार्च 16 -- उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी त्रिवेद्र सिंह रावत ने रामपुर तिराहे पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उत्तराखंड देश का नंबर एक राज्य बनकर उभरा है। क्षेत्र के रामपुर तिराहा स्थित उत्तराखंड शहीद स्मारक पर शुक्रवार को उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेद्र सिंह रावत ने बलिदानों को श्रदांजलि दी। उन्होंने कहा कि भाजपा शीर्ष नेतृत्व के द्वारा उन्हें हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी बनाया है, इसके लिए वह धन्यवाद देते है और हरिद्वार क्षेत्र में विकास की गति को बढाना ही उनका उद्देश्य रहेगा। केंद्र सरकार में उत्तराखंड में सड़क, रेल लाइन, कई नई ट्रेनों की सौगात और हेली सर्विस में राज्य देश का नम्बर एक राज्य बन गया है। हरिद्वार में मेडिकल कॉलेज व जच्चा बच्च...