गिरडीह, जून 27 -- देवरी, प्रतिनिधि। देवरी के गादीदिघी गांव निवासी जितेंद्र तिवारी की पुत्री कशिश कुमारी ने उत्तराखंड ताइक्वांडो एसोसिएशन द्वारा हरिद्वार के प्रेमनगर में आयोजित ताइक्वांडो चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर क्षेत्र का नाम रौशन किया। कशिश कुमारी की सफलता मिलने के बाद गांव में हर्ष का माहौल है। इस संबंध में बताया गया कि कशिश उक्त प्रतियोगिता में अपने विद्यालय का प्रतिनिधित्व कर रही थी। गांव के नित्यानंद पांडेय, हरिश्चंद्र पांडेय, शंभू ठाकुर, धनंजय राय, गुड्डू तिवारी, दिलीप तिवारी, रामावतार राय ने गुरुवार को उक्त जानकारी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...