लखनऊ, अगस्त 6 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि उत्तरकाशी के धराली में तबाही के पीछे प्रकृति के साथ कुछ स्वार्थी लोगों द्वारा किया जा रहा दुर्व्यवहार मूल कारण है। हमारी मांग है कि बचाव और राहत का कार्य युद्धस्तर पर किया जाए और लोगों के जीवन को बचाने का हर संभव प्रयास किए जाए। उन्होंने कहा कि पहाड़ी इलाकों में जिस तरह से आपदा आ रही है। घटनाएं हो रही हैं। बड़े पैमाने पर नुकसान हो रहा है। वह बहुत चिंता का विशय है। उन्होंने कहा कि डा. राममनोहर लोहिया और समाजवादियों ने हिमालय बचाओ और नदियां बचाओ का नारा दिया था। हम सबको मिलकर उसी दिशा में काम करना पड़ेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...