हापुड़, जुलाई 7 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव अल्लाबख्शपुर कट पर तेज रफ्तार गलत गिशा में आ रही उत्तराखंड रोडवेज बस ने कार में टक्कर मार दी। जिसमें सवार तीन युवक घायल हो गए। पुलिस ने तीनों को सीएचसी में भर्ती कराया। दिल्ली के नंद नगरी निवासी राजा रविवार को कार में सवार होकर कार में सवार होकर अपने साथी संजय और आकाश के साथ किसी काम से अमरोहा की तरफ जा रहे थे। जैसे ही कार अल्लाबख्शपुर कट पर पहुंची तो सामने से गलत दिशा में आ रही उत्तराखंड रोडवेज डिपो नेकार में टक्कर मार दी। जिससे तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों को तुरंत गढ़ सीएचसी में भर्ती कराया। प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार ने बताया कि तीनों युवकों को नाजुक हालत में चिकित्सकों ने मेरठ के लिए रेफर कर दिया। उन्होंने बताया कि तीनों के परिजनों को सूचना दे दी गई है,...