हल्द्वानी, अप्रैल 20 -- हल्द्वानी, संवाददाता। उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल की परीक्षा में प्रदेश में पहला स्थान हासिल करने वाले जतिन जोशी और उनकी बहन प्रतिभा जोशी का मेयर गजराज सिंह बिष्ट ने सम्मानित किया। प्रतिभा ने इंटरमीडिएट में प्रदेश में 25वां स्थान हासिल किया है। मेयर ने रविवार को मेधावियों के आवास पर पहुंचकर उन्हें बधाई दी और उपहार स्वरूप श्री रामचरित मानस और श्रीमद्भागवत गीता भेंट की। इस मौके पर मेयर ने कहा कि हल्द्वानी के मेधावियों ने पूरे प्रदेश में शहर को विशेष पहचान दिलाई है, इससे अन्य छात्र-छात्राओं को भी प्रेरणा मिलेगी। इस मौके पर मेयर से हरगोविंद सुयाल इंटर कॉलेज के अध्यापकों को भी बधाई दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...