देहरादून, दिसम्बर 4 -- उत्तराखंड टैक्सी मैक्सी महासंघ के अध्यक्ष सुंदर सिंह पंवार के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने केंद्रीय सड़क परिवहन राज्यमंत्री अजय टम्टा से भेंट की व एटीएस फिटनेस में हो रही समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया। उन्होंने फिटनेस को परिवहन कार्यालय में यथावत रखा जाने की मांग की। महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष सुंदर सिंह ने ज्ञापन में कहा कि जुलाई 2025 में भारत सरकार की अधिसूचना में एटीएस संचालित केंद्रो से वाहनों की फिटनेस करने के आदेश राज्य सरकारों को दिए गये थे। लेकिन उत्तराखंड राज्य की भौगोलिक परिस्थिति का संज्ञान लेते हुए मांग की गयी कि प्रत्येक परिवहन कार्यालयों को एटीएस सेंटरों पर फिटनेस करवाने में परेशानी हो रही है। पूर्व में उच्च न्यायालय से इस संबंध में स्थगन भी लिया गया है, जिससे दो वर्षों तक परिवहन स्वामियों को फिटनेस कर...