रुद्रपुर, अक्टूबर 5 -- रुद्रपुर। उत्तराखंड जूनियर (बालक/बालिका) सेपक टाकरा टीम के चयन के लिए ट्रायल का आयोजन 7 अक्टूबर को सुबह साढ़े 9 बजे रुद्रपुर स्थित कल्याणी व्यू सेपक टाकरा अकादमी में किया जाएगा। सेपक टाकरा एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के अध्यक्ष आरपी शर्मा ने बताया कि ट्रायल में वही खिलाड़ी भाग ले सकेंगे जिनका जन्म 1 जनवरी 2007 के बाद हुआ हो। प्रतिभागियों के लिए आधार कार्ड तथा दो पासपोर्ट साइज फोटो लाना अनिवार्य रहेगा। इसके अतिरिक्त खिलाड़ियों को खेल वेशभूषा में उपस्थित होना अनिवार्य होगा। चयन ट्रायल में निर्णायक मंडल की भूमिका में सेपक टाकरा कोच गौरव जोशी, सावन मल्होत्रा एवं राष्ट्रीय खिलाड़ी डॉ. नागेन्द्र शर्मा मौजूद रहेंगे। डॉ. नागेन्द्र शर्मा ने बताया कि चयन उपरांत सीनियर वर्ग की टीम का प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जाएगा, जिसके पश्चात टी...