कौशाम्बी, जनवरी 28 -- सैनी कोतवाली के कनवार गांव के सामने हाईवे पर सोमवार की शाम को महाकुंभ से उत्तराखंड वापस जा रहे श्रृद्धालुओं की बस हाइवा से भिड़ गई। हादसे में 38 लोग घायल हो गए। घायलों को छह एंबुलेंस से सीएचसी सिराथू में भर्ती कराया गया है। जानकारी होते ही डीएम और एसपी ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल लिया। उत्तराखंड के 40 श्रद्धालु महाकुंभ में स्नान के लिए बस से प्रयागराज गए थे। सोमवार की शाम को सभी लोग बस से वापस जा रहे थे। शाम करीब 7 बजे कनवार गांव के सामने हाईवे पर आगे जा रही हाइवा गाड़ी से बस भिड़ गई। हादसे में बस में सवार 38 श्रद्धालु घायल हो गए। जानकारी होते ही सीओ सिराथू अवधेश विश्वकर्मा और सैनी कोतवाल बृजेश करवरिया मौके पर पहुंचे। अधिकारियों को सूचना देकर मौके पर 6 एंबुलेंस मंगवाई गई। घायलों को सिराथू सीएचसी ले जाया गया। ...