मुजफ्फर नगर, फरवरी 1 -- उत्तराखंड लढौरा विधायक उमेश शर्मा व पूर्व विधायक प्रणव सिंह चैंपियन की पिछली एक दूसरे की खींचतान में किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत द्वारा हस्तक्षेप कर दोनों में समझौता कराए जाने की उम्मीद जताई जा रही है। पुरकाजी बाईपास हाईवे पर किसान यूनियन के मंडल उपाध्यक्ष सरदार गुरमेल सिंह बाजवा द्वारा भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत का फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया। जहां कुछ समय के लिए राकेश टिकैत रुके। राकेश टिकैत ने कहा की विधायक उमेश शर्मा व पूर्व विधायक चैंपियन कुवर प्रणव सिंह के बीच जो पुरानी चुनावी दुश्मनी चल रही है इसमें से बहुत बड़ा समाज का नुकसान हो रहा है और यह है समाज में गलत संदेश दे रही है। किसान यूनियन के सम्मानित समाज के लोग जिसमें गुर्जर समाज और ब्राह्मण समाज भी है हरिद...