नई दिल्ली, अप्रैल 28 -- Chardham Yatra: उत्तराखंड चारधाम यात्रा पर आने वाले तीर्थ यात्रियों के लिए गुड न्यूज है। धामी सरकार की ओर से यात्रा रूट पर हेल्थ 'एटीएम' लगाए जाएंगे। हेल्थ 'एटीएम' की मदद से श्रद्धालुओं को बीपी, शुगर सहित 70 से अधिक जाचों की सुविधा मिलेगी। विदित हो कि केदारनाथ-बदरीनाथ सहित चारों धामों के कपाट खोलने की घोषणा हो चुकी है। 30 अप्रैल को गंगोत्री और यमुनोत्री धामों के कपाट खुलने के साथ ही उत्तराखंड चारधाम यात्रा का विदिवत शुभारंभ हो जाएगा। चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालु यात्रा मार्ग पर लगे हेल्थ एटीएम के जरिए अपना स्वास्थ्य परीक्षण करा सकेंगे। तीर्थ यात्रियों की सुविधा के लिए इस बार यात्रा मार्ग पर करीब पचास हेल्थ एटीएम लगाए जा रहे हैं। यह भी पढ़ें- चारधाम यात्रा के लिए ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन की आई डेट, ऑनलाइन में 20 ला...