नई दिल्ली, अप्रैल 14 -- उत्तराखंड चारधाम यात्रा शुरू होने में बस अब कुछ ही दिन बाकी हैं। 30 अप्रैल को गंगोत्री और यमुनोत्री धामों के कपाट खुलने के साथ ही चारधाम यात्रा की शुरुआत हो जाएगी। उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि केदारनाथ-बदरीनाथ चारधाम यात्रा के लिए उत्तराखंड आने वाले प्रत्येक यात्री को सहज और सुगमता से दर्शन कराने की पुख्ता व्यवस्था होगी। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि यात्रा की सभी तैयारियों को लगभग पूरा कर लिया गया है। अधिकारियों को 24 अप्रैल तक सभी तैयारियों को पूरा कर लेने के सख्त निर्देश दिए गए हैं।मुख्यमंत्री ने कहा कि इस वर्ष यात्री सुविधाओं में काफी सुधार किया गया है। यह भी पढ़ें- 17 लाख तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, केदारनाथ-बदरीनाथ चारों धामों में यहां ज्यादा दर्शन पिछले साल की यात्राकाल की समीक्षा करते हुए इस वर्...