देहरादून, मई 6 -- Chardham Yatra: उत्तराखंड चारधाम यात्रा पर आने वाले तीर्थ यात्रियों को स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। केदारनाथ, यमुनोत्री चारधाम यात्रा रूट पर डॉक्टरों की टीम की तैनाती की गई है। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि चारधाम यात्रा के दौरान तीर्थ यात्रियों की सेहत का ध्यान रखने के लिए सरकार ने 567 डॉक्टरों की तैनाती की है। इसके साथ ही यात्रा मार्ग पर 800 से अधिक पैरामेडिकल स्टाफ को भी तैनात किया गया है। जबकि केंद्र सरकार ने भी पहली बार यात्रा के लिए 13 विशेषज्ञ डॉक्टर भेजे हैं। सोमवार को मीडिया को जारी बयान में डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि सुरक्षित चार धाम यात्रा के लिए सरकार ने इस बार विशेष प्रबंध किए हैं। तीर्थ यात्रियों को स्वास्थ्य सुविधाएं आसानी से सुलभ हो इसके लिए यात्रा मार्गों, मुख्य पड़ावों...