देहरादून, अप्रैल 29 -- Chardham Yatra 2025: जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले के बाद उत्तराखंड सरकार भी हरकत में आ गई है। उत्तराखंड की विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा में पहली बार पैरामिलिट्री फोर्स की तैनाती हो सकती है। इसके लिए पुलिस मुख्यालय की ओर से शासन को प्रस्ताव भेजा गया था। शासन के अनुमोदन के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय (एमएचए) को प्रस्ताव को भेज दिया गया है। बताया जा रहा है कि बीते दिनों पहलगाम में हुई आतंकी घटना के बाद अतिरिक्त सुरक्षा के मद्देनजर ऐसा किया जा रहा है। गृह मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार, केंद्रीय गृह मंत्रालय को भेजे गए प्रस्ताव में पैरामिलिट्री की 10 कंपनी की डिमांड की गई है। इनमें से छह कंपनियां गढ़वाल परिक्षेत्र और चार कंपनियों को कुमाऊं परिक्षेत्र के धार्मिक स्थलों और पर्यटन क्षेत्रों में तैनात किया जाएगा। उत्तराखंड शासन...