ऋषिकेश। राव राशिद, मार्च 5 -- उत्तराखंड चारधाम यात्रा के लिए शासन ने तीन जिलों रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी और चमोली को छह करोड़ रुपये का बजट आवंटित कर दिया है। जबकि इन जिलों की डिमांड 21 करोड़ रुपये की थी। यात्रा से जुड़े अन्य चार जिलों को अभी तक कोई धनराशि नहीं दी गई है। बजट जारी होने में देरी हुई तो 30 अप्रैल से प्रारंभ होने वाली चारधाम यात्रा की तैयारियां पूरी करने में इन जिलों के समक्ष चुनौतियां बढ़ सकती हैं। दरअसल, गढ़वाल मंडल के सात जिले बीते साल दिसंबर में ही चारधाम यात्रा के लिए करीब 27 करोड़ रुपये की डिमांड चारधाम यात्रा प्रबंधन एवं नियंत्रण संगठन के माध्यम से सरकार से कर चुके हैं। जिलों के डीएम ने यह रकम बिजली, पानी, शौचालय, साफ-सफाई के अतिरिक्त इंतजामों के साथ ही सड़कों और अन्य सुविधाओं के लिए मांगी है। इसमें रुद्रप्रयाग को फरवरी मे...