देहरादून, मई 10 -- Chardham Yatra: उत्तराखंड चारधाम यात्रा पर बड़ा अपडेट सामने आया है। केदारनाथ हेली सेवा को रोक दिया गया था। भारत-पाकिस्तान के तनाव के बीच ऑपरेशन सिंदूर के बाद सरकार की ओर से अगले आदेशों तक हेली सेवाएं निलंबित करने की बातें सामने आ रहीं थीं। लेकिन, केदारनाथ हेली हेलीकॉप्टर सेवा को दोबारा शुरू हो गई है। सूत्रों की बात मानें तो एयर डिफेंस क्लीयरेंस (एडीसी) नहीं मिल पाने के कारण कुछ समय के लिए केदारनाथ हेली सेवा को रोक दिया गया था। लेकिन अब फिर से हवाई सेवा को बहाल कर दिया गया है। यह जानकारी युकाडा के एक पुष्ट सूत्र की ओर से प्राप्त हुई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड में चारधाम यात्रा निर्बाध रूप से संचालित है। अब तक 4 लाख से अधिक श्रद्धालु धामों के दर्शन कर चुके हैं। श्री केदारनाथ धाम के लिए हेली सेवाए...