देहरादून, अप्रैल 16 -- देहरादून, हिन्दुस्तान Chardham Yatra: उत्तराखंड चारधाम यात्रा पर धामी सरकार ने फैसला लिया है। उत्तराखंड में गंगोत्री-यमुनोत्री धामों के कपाट खुलने के साथ ही 30 अप्रैल से चारधाम यात्रा शुरू होने वाली है। चारधाम यात्रा पर वीआईपी लोगों के लिए एक अपील जारी की है। मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन की ओर से सभी गणमान्य व्यक्तियों, राज्य स्तरीय अधिकारियों, न्यायपालिका के सदस्यों से दो मई से 31 मई के बीच यात्रा में शामिल होने से बचने का अनुरोध किया है। चारधाम यात्रा के पहले महीने में वीआईपी मूवमेंट को थामने पर जोर दिया गया है। मुख्य सचिव ने ही वीआईपी लोगों से उनकी सुविधा को देखते हुए यात्रा से बचने पर जोर दिया। चारधाम यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में लगातार हो रही बढ़ोतरी को ध्यान में रखते हुए यह अनुरोध किया गया है। यात्...