देहरादून, अप्रैल 21 -- Chardham Yatra: चारधाम यात्रा के दौरान देश के कई राज्यों से आने वाले तीर्थ यात्रियों के लिए बड़ा अपडेट सामने आया है। बदरीनाथ-केदारनाथ, गंगोत्री समेत चारों धामों में प्राइवेट गाड़ियों का कॉमर्शियल इस्तेमाल करने पर उनके खिलाफ सख्त से सख्त ऐक्शन लिया जाएगा। प्राइवेट गाड़ियों के कॉमर्शियल इस्तेमाल को रोकने के लिए धामी सरकार ने तैयारी भी शुरू कर दी है।परिवहन विभाग ऐसे वाहनों पर सख्ती करते हुए गाड़ी सीज करने के साथ जुर्माना भी लगाएगा। विभाग सख्ती का संदेश देने के उद्देश्य से यात्रा शुरू होने से पहले ऋषिकेश और हरिद्वार क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाएगा। उत्तराखंड में चारधाम यात्रा के दौरान प्राइवेट वाहनों का कॉमर्शियल उपयोग बढ़ जाता है। इसका स्थानीय परिवहन कारोबारी विरोध करते आ रहे हैं। इस बार परिवहन विभाग ने प्राइवेट वाहनों...