देहरादून, मार्च 3 -- उत्तराखंड में अगर आपका घूमने का प्लान बन रहा है तो आपको सावधान होने की जरूरत है। उत्तराखंड के मौसम पूर्वानुमान में 13 में से 11 जिलों में बारिश का पूर्वानुमान जारी किया गया है। उत्तराखंड में सोमवार को 11 जिलों में बारिश के आसार हैं। इधर, रविवार को प्रदेशभर में मौसम साफ रहा और धूप खिली रही। हालांकि शनिवार की रात काफी सर्द रही, देहरादून में न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम 10.1 पर पहुंच गया। मौसम विभाग के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया कि तीन फरवरी से एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा और प्रदेश के हरिद्वार और यूएसनगर को छोड़कर 11 जिलों में बारिश होगी। उत्तराखंड के तीन हजार मीटर ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के आसार हैं। चार फरवरी को भी उत्तरकाशी, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ में बारिश-बर्फबारी की संभ...