विकासनगर, मई 17 -- ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए उत्तराखंड ग्रामीण बैंक की ओर से शनिवार को राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत ब्लॉक सभागार में एक दिवसीय कार्यशाला एवं ऋण वितरण शिविर आयोजित किया गया। शिविर में महिलाओं के लिए कुल एक करोड़ रुपये का ऋण स्वीकृत किया गया। कार्यशाला को संबोधित करते हुए बैंक के सहायक महाप्रबंधक केएम शर्मा ने कहा कि विकास के आधार स्तम्भ में से एक, महिलाओं के समग्र सामाजिक-आर्थिक विकास और महिला नेतृत्व विकास के प्रयास को सफल बनाने के लिए ऋण वितरण कार्यशाला आयोजित की गई है। कहा कि उत्तराखंड ग्रामीण बैंक के प्रमुख उद्देश्यों में महिलाओं और बालिकाओं की शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, आर्थिक विकास, सुरक्षा, विभिन्न शासकीय सेवाओं की पहुंच में सुनिश्चितता, महिलाओं के आर्थिक स्वावलम्बन और समाज में आर्थ...