देहरादून, अगस्त 8 -- राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह से शुक्रवार को राजभवन में उत्तराखण्ड ग्रामीण बैंक के अध्यक्ष हरिहर पटनायक ने मुलाकात की। उन्होंने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। पटनायक ने बैंकिंग सेवाओं के विस्तार, स्वयं सहायता समूहों की मजबूती, स्वरोजगार को बढ़ाने और किसानों को आसान ऋण देने और डिजिटल बैंकिंग सुविधाएं बढ़ाने के कार्यों की जानकारी दी। राज्यपाल ने युवाओं और महिलाओं के लिए रोजगार से जुड़ी योजनाएं बढ़ाने पर जोर दिया। साथ ही कहा कि अच्छा काम करने वाले बैंक कर्मियों को सम्मानित किया जाए। इस मौके पर उत्तराखण्ड ग्रामीण बैंक की जीएम अमिता रतूड़ी, एजीएम महिपाल डसीला, सीनियर मैनेजर प्लानिंग हरीश कंडारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...