उत्तरकाशी, नवम्बर 27 -- उत्तराखण्ड क्रिकेट एसोसिएशन की नव निर्वाचित सचिव किरन वर्मा रौतेला का रविवार को अपने गृह क्षेत्र यमुनाघाटी के तुनालका पहुंची। जहां स्थानीय लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया और स्मृति चिह्न और शॉल भेंट कर उनका सम्मानित किया। गुरुवार को तुनालका में आयोजित स्वागत सम्मान समारोह में सीएयू की सचिव किरन वर्मा रौतेला ने कहा कि राज्य में क्रिकेट प्रतिभाओं के बेहतर भविष्य के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने उत्तरकाशी जनपद के युवाओं, विशेषकर युवतियों को क्रिकेट में आगे आने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि महिला खिलाड़ियों के लिए निःशुल्क पंजीकरण की व्यवस्था उपलब्ध है, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों की बेटियों को भी खेल के बड़े मंच मिल सकें। उन्होंने कहा कि यमुनाघाटी में क्रिकेट अकादमी का अभाव प्रतिभाओं के विकास में बाधा बन रहा ह...